शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में एक करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया.
HP कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिए 1 करोड़ - jairam thakur
HP कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भी 20 लाख रुपये दिए गए हैं.
HP कोविड-19
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक अरूण सिंह धूमल ने एसोसिएशन की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का अशंदान किया. मुख्यमंत्री ने इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी भी उपस्थित थे.