हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू - हिमाचल लोकसेवा आयोग प्रवक्ता भर्ती

हिमाचल लोकसेवा आयोग ने अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. अन्य किसी भी माध्यम से दस्तावेजों का मूल्यांकन मान्य नहीं होगा. अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी से आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर कलर पीडीएफ के तौर पर अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर दस्तावेजों को अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए विशेष लिंक भी शेयर किया गया है.

hppsc
फोटो.

By

Published : Jun 4, 2021, 2:57 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के कारण हिमाचल लोकसेवा आयोग ने अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. प्रवक्ता न्यू की भर्ती से यह नियम लागू होना शुरू होंगे. ऑब्जेक्टिव एग्जाम पास कर चुके स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन 15 जून से शुरू हो रहा है.

राजनीति शास्त्र और इतिहास विषय की लिखित परीक्षा पास कर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 से 20 जून तक अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. हिंदी विषय के अभ्यर्थियों के लिए 21 से 26 जून तक दस्तावेज अपलोड करने की समय सीमा निर्धारित की गई है. दस्तावेजों का मूल्यांकन 15 अंकों का होगा. इसके आधार पर भर्ती परिणाम निकाला जाएगा.

एसएमएस-ईमेल आईडी से भी किया जा रहा सूचित

राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को एसएमएस और ई मेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि अन्य किसी भी माध्यम से दस्तावेजों का मूल्यांकन मान्य नहीं होगा. अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी से आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर कलर पीडीएफ के तौर पर अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर दस्तावेजों को अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए विशेष लिंक भी शेयर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details