शिमला:हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने राज्य बिजली बोर्ड में सब स्टेशन अटेंडेंट के पोस्ट कोड 972 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी लिखित परीक्षा हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई थी और इसकी डॉक्यूमेंटेशन भी करवाई थी, लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इसका रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका. अब लोकसेवा आयोग ने इसका रिजल्ट फाइनल कर घोषित कर दिया है.
163 अभ्यर्थी पास घोषित: एचपीपीएससी ने राज्य बिजली बोर्ड में भर्ती परीक्षा में 163 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया है. दरअसल 24 मई 2022 को हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. आयोग की ओर से 25 सितंबर 2022 को इसकी परीक्षा करवाई गई. 658 अभ्यर्थियों ने इसका रिटन एग्जाम पास किया था. इसके बाद 17 से 23 नवंबर 2022 तक डॉक्यूमेंट इवैल्यूएशन किया गया था.
पेपर लीक मामले से रिजल्ट में हुई देरी: एचपीपीएससी इसका रिजल्ट घोषित करने वाला था कि इससे पहले पेपर लीक मामला सामने आ गया. जिसमें विजिलेंस ने जांच के दौरान हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की एक महिला कर्मचारी और अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. शुरू में सरकार ने आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया, लेकिन विजिलेंस जांच में कई अन्य पेपर लीक होने की बात भी सामने आई.
सब स्टेशन अटेंडेंट की पोस्ट कोड 972 का रिजल्ट जारी: इसके बाद सुक्खू सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को ही भंग कर डाला. सरकार ने साथ ही एचपीपीएससी को हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की लंबित भर्तियों को पूरा करने का आदेश दिया. लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी चयन आयोग से रिकॉर्ड लिया और आयोग उन भर्तियों का रिजल्ट जारी कर रहा है, जिनमें विजिलेंस को धांधलियों के सबूत नहीं मिले हैं. इसके चलते लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा के अंकों और दस्तावेजों का मूल्यांकन के आधार पर सब स्टेशन अटेंडेंट की पोस्ट कोड 972 का रिजल्ट जारी किया है. इससे उन युवाओं को राहत मिली है जो लंबे समय से इसका रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढे़ं:एचजेएस परीक्षा: समय पर चरित्र प्रमाण पत्र न देने पर अयोग्य आवेदनकर्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रद्द हुए थे 1700 आवेदन