शिमला:राजभवन मेंहिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने डॉ. अंजू शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहीं.
बीतें दिनों एक अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी शिमला में फेलो डॉ. अंजू शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया सदस्य बनाया गया. बता दें कि आयोग में एक सदस्य का पद लंबे समय से खाली चल रहा था. डॉ. अंजू का कार्यकाल छह साल तक होगा.
डॉ. अंजू शर्मा तीन दशक से हायर एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़ी हैं, इससे पहले ये हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग की ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. बीते कुछ समय से ये शिमला में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में फेलो हैं. उनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभव का इस्तेमाल लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता को और बढ़ाने का काम करेंगी.