हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं डॉ. अंजू शर्मा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिलाई शपथ

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. अंजू शर्मा को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पढ़िए पूरी खबर...(HPPSC) (HPPSC member Dr Anju Sharma) (HPPSC member Dr Anju Sharma oath ceremony)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:37 PM IST

शिमला:राजभवन मेंहिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने डॉ. अंजू शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहीं.

बीतें दिनों एक अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी शिमला में फेलो डॉ. अंजू शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया सदस्य बनाया गया. बता दें कि आयोग में एक सदस्य का पद लंबे समय से खाली चल रहा था. डॉ. अंजू का कार्यकाल छह साल तक होगा.

डॉ. अंजू शर्मा तीन दशक से हायर एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़ी हैं, इससे पहले ये हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग की ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. बीते कुछ समय से ये शिमला में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में फेलो हैं. उनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभव का इस्तेमाल लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता को और बढ़ाने का काम करेंगी.

डॉ. अंजू शर्मा ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगी. उन्होंने कहा कि तीन दशक से वह टीचिंग कार्य में हैं और फेलोशिप कर रही हैं. इन सभी अनुभव के साथ वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करेंगी. उन्होंने अपनी प्राथमिकता निष्ठा के साथ काम करना बताया.

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, हिमाचल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर और लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Anurag Thakur Attacks Congress: 'कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें, पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा'

Last Updated : Oct 27, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details