हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपी एसडीएमए कोविड-19 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 19,94,100रू एचपी और 1.98 लाख पीएम केयर्ज को अंशदान किए - himachal news

मनाली विधान सभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 19,94,100 रुपये एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए और 1.98 लाख रुपये पीएम केयर्ज के लिए अंशदान किया.

HP SDMA Kovid-19 State Disaster Response Fund
एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड

By

Published : Apr 20, 2020, 9:06 PM IST

शिमलाः वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने सोमवार को जिला कुल्लू के मनाली विधान सभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 19,94,100 रुपये एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए और 1.98 लाख रुपये पीएम केयर्ज के लिए अंशदान किया.

इसके अतिरिक्त आवाम चोगर इंस्टीटयूट, सरस्वती गार्ड ऐस्टेट कसुम्पटी शिमला के प्रशासक थुपटन दोरजे ने 1.30 लाख रुपये और नगर निगम शिमला के पूर्व उप महापौर राकेश कुमार शर्मा ने भी इस फंड के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 5500 रुपये का अंशदान दिया. मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details