शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि ये परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की गई थी. सीबीआई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला पहले हिमाचल के सोलन जिले के अर्की पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.
दरअसल पिछले साल हुए पुलिस भर्ती मामले में पेपर लीक होने का आरोप लगा था. आरोप है कि पेपर लीकर करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. 27 मार्च 2022 को आयोजित हुई इस परीक्षा पर सवाल उठे तो जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. एफआईआर में एक वायरल ऑडियो मैसेज का भी जिक्र किया गया है जिसमें दो लोग आपस में बात कर रहे हैं और पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के एवज में पैसों के लेन-देन पर बात कर रहे हैं.
इससे पहले पुलिस भर्ती का पेपर लीक के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती मामले में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया था और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. हिमाचल पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच में गठित एसआईटी मामले की जांच पूरे साइंटिफिक और प्रोफेशनल तरीके से कर रही है.