हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का एक रूप ये भी देखें, 3 साल पहले लापता हुई महिला को ऐसे किया परिजनों के हवाले - हिमाचल पुलिस का अच्छा काम

आज जब देश में अपराधों का आकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यशैली पर भी आए दिन सवाल उठते हैं, ऐसे में हिमाचल पुलिस के जवानों ने इंसानियत की एक मिसाल कायम की है.

ound woman missing 3 years ago

By

Published : Jun 26, 2019, 7:38 AM IST

शिमलाः हरियाणा से 3 साल पहले लापता हुई एक महिला को शिमला पुलिस ने मशोबरा से ढूंढ निकाला. ये तो कोई बड़ी बात नहीं हुई, लेकिन उसके बाद पुलिस के जवानों ने जो व्यवहार महिला के साथ किया वो वाकई काबिले-तारीफ है.

मंगलवार को ढली पुलिस को सूचना मिली कि मशोबरा के सैंथल गांव में एक वृद्ध महिला भटक रही है. पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जा कर महिला से पूछताछ की.

पुलिस जवानों के साथ महिला व परिवार के सदस्य.
पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को पहले भोजन करवाया फिर थाने ले जाकर वहां मौजूद महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनके साथ हंसी-मजाक और बातचीत कर अपनेपन का एहसास दिलवाया. उसके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिए आईजीएसमी ले गई और फिर महिला का चेकअप करवाया गया. पुलिस ने वृद्ध महिला का इलाज कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

महिला की पहचान रेशमा (55) के रूप में हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के घर का पता किया, तो पता चला कि महिला रायपुर जरता तहसील घरौंडा, जिला करनाल, हरियाणा की रहने वाली है. जांच में ये भी मालूम हुआ कि ये महिला अपने घर से 3 साल से पहले लापता हुई थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन महिला को अपने साथ घर ले गए हैं. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि महिला सोमवार 24 जून को मशोबरा में मिली थी. जांच पड़ताल कर महिला को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस जवानों के साथ महिला व परिवार के सदस्य.

आज की तारीख में जब सड़कों पर मानसिक रुप से बीमार लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और भूले-भटके लोग अक्सर पुलिस और आम लोगों के द्धारा अनदेखा किए जाते हैं, ऐसे में हिमाचल पुलिस का ये काम कहीं ना कहीं उन लोगों के लिए जवाब है जो पुलिस को हमेशा गलत व्यवहारिक समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details