शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सरकार से स्थायी नीति की आस लगाए आउससोर्स कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडराने लगा है. पूर्व सरकार के समय में रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं. इससे इन कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. राज्य के जलशक्ति विभाग के तहत फील्ड में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कारण इसको रिन्यू नहीं किया गया. इसके बाद अब इन कर्मचारियों को निकाला भी जा रहा है. विभाग में अभी तक करीब 277 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. प्रदेश सरकार के अन्य विभागों में भी ऐसी स्थिति की संभावना बन रही है.
जलशक्ति विभाग में 1575 कर्मचारी फील्ड पर तैनात-जलशक्ति विभाग में फील्ड में 1575 कर्मचारी आउटसोर्स पर तैनात हैं. ये कर्मचारी पंप ऑपरेटर, बेलदार, चौकीदार व अन्य के तौर पर काम कर रहे हैं. दरअसल जल शक्ति विभाग में कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार के माध्यम से अगस्त 2019 में करीब 2223 कर्मचारियों को तैनात किया गया था, जिनका कॉन्ट्रैक्ट 31 दिसंबर 2022 को पूरा हो गया. 2223 कर्मचारियों में अब 1575 कर्मचारी विभाग में रह गए हैं, बाकी कर्मचारी मल्टी पर्पज वर्कर भर्ती के तहत जल शक्ति विभाग में समायोजित हो चुके हैं.
इस तरह 1575 कर्माचारी पार्ट टाइम पर अभी तक काम कर रहे हैं, जिनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इसके बाद अब इन कर्मचारियों को घर जाने के आदेश दिए जा रहे हैं. अभी तक राज्य में करीब 277 कर्मचारियों को निकाला गया है. इनमें सबसे ज्यादा 169 धर्मपुर मंडल में निकाले गए हैं. सुंदरनगर में करीब 48 कर्मचारियों, बिलासपुर के झंडूता में 35 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है. इसी तरह हमीरपुर के सुजानपुर में भी 25 आउटसोर्स कर्मियों की छुट्टी कर दी गई है.
दो माह से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होने का इंतजार कर रहे कर्मचारी-जल शक्ति विभाग में फील्ड में काम कर रहे इन आउटसोर्स कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुए करीब दो माह हो गए हैं. कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होने का इंतजार कर रहे हैं. जिनको रिन्यू नहीं किया जा रहा. फील्ड में तैनात बाकी कर्मचारियों की भी नौकरी जाने की नौबत आ गई है. कई जगह वेतन भी इन कर्मचारियों को नहीं मिला है. हालांकि ये कर्मचारी पार्ट टाइम पर नियुक्त है और इनकी डयूटी का समय नियमानुसार 6 घंटे हैं, लेकिन इन कर्मचारियों का कहना है कि उनसे 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक काम लिया जा रहा है.
ऊपर से अब नौकरी पर भी संकट छा गया है. इसी तरह जलशक्ति विभाग में डाटा एंट्री का काम कर रहे कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट भी मार्च माह में खत्म होने जा रहा है. विभाग में करीब 250 कर्मचारी आउटसोर्स पर लगे हुए हैं. फील्ड में तैनात कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न होने से इन कर्मचारियों को भी नौकरी जाने का शंका सता रही है. हिमाचल में आउटसोर्स कर्मचारियों का एक बड़ा मुद्दा रहा है.