हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में जेल वार्डर की भर्ती, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन - HP Prison and Correctional Services Department

HP Jail Warder Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश में जेल वार्डर (पुरुष और महिलाएं) के 91 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. पुरुषों के 77 और महिलाओं के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए 23 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

HP Jail Warder Recruitment 2023
हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर भर्ती 2023

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 2:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जेल वार्डर, पुरुष और महिला के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. जेल वार्डर के 91 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. वार्डर पुरुषों के 77 और वार्डर महिलाओं के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी.

पुरुषों के 77 पदों पर भर्ती: वार्डर पुरुषों के 77 पदों में जरनल के 24, होमगार्ड जरनल के 11, जरनल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 2, ईडब्लयू के 7, एससी यूआर के 9, एससपी बीपीएल, आईआरडी के 4, एससी होमगार्ड के 3, एसटी के 3, एसटी होमगार्ड का 1, ओबीसी यूआर के 9, ओबीसी बीपीएल, आईआरडी के 2, ओबीसी होमगार्ड के 3 पद भरे जाएंगे.

हिमाचल में जेल वार्डर की भर्ती

महिलाओं के 14 पदों पर भर्ती: वहीं, वार्डर महिलाओं के 14 पदों में जरनल यूआर के 6, जरनल वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का 1, जरनल ईडब्लयूएस का 1, एएससी यूआर के 2, एससी बीपीएल, आईआरडीपी का 1, एसटी यूआर का 1, ओबीसी यूआर का 1, ओबीसी बीपीएल, आईआरडीपी का 1 पद भरा जाएगा.

उम्मीदवारों के लिए योग्यता:जेल वार्डर के पदों के लिए सिर्फ वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में रजिस्टर हैं. इसके अलावा उम्मीदवार वास्तविक निवासी, यानी बोनाफाइड होने चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवारों के पास जमा दो का (12वीं) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. जरनल कैटेगरी के पुरुषों और महिलाओं की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए. एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए पुरुषों और महिलाओं की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. जबकि होम गार्ड के लिए सभी वर्गों के पुरुष और महिला दोनों की उम्र 20 साल से 28 साल होनी चाहिए.

हिमाचल में जेल वार्डर की भर्ती

कब कर सकते हैं आवेदन: जेल वार्डर की भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग की वेबसाइट http://hpprisons.nic.in पर वैकेंसी/ रिक्रूटमेंट लिंक के जरिए 23 नवंबर से 22 दिसंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक कर आवेदन सकते हैं. वेब लिंक 23 नवंबर 2023 से एक्टिव हो जाएगा.

हिमाचल में जेल वार्डर की भर्ती

उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान: उम्मीदवारों को ऑनलाइन भर्ती सॉफ्टवेयर मॉड्यूल के प्रोफाइल में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी. एक बार जमा कर दी गई फीस फिर किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी. इसके अलावा ऑफलाइन मोड में किसी तरह का अलग कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा. इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना सही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरें.

हिमाचल में जेल वार्डर की भर्ती

इस तरह से रहेगा ग्राउंड टेस्ट: एडीजी कारागार एवं सुधारात्मक सेवा हिमाचल प्रदेश आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राउंड टेस्ट में जेल वार्डर की भर्ती के लिए पुरुषों के लिए 1500 मीटर रेस 6 मिनट 30 सेकेंड, 1.25 मीटर हाई जंप और 4 मीटर ब्रॉड जंप अधिकतम तीन प्रयासों में पास करना होगा. वहीं, महिलाओं के लिए 800 मीटर रेस 4 मिनट 15 सेकेंड, एक मीटर हाई जंप और 3 मीटर ब्रॉड जंप अधिकतम तीन प्रयासों में पास करना होगा.

ये भी पढे़ं:680 करोड़ की स्टार्टअप योजना का पहला चरण, जारी किए जाएंगे ई-टैक्सी के 500 परमिट, पचास फीसदी अनुदान मिलेगा

Last Updated : Nov 21, 2023, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details