हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के पक्ष में उतरी हिमाचल IPS एसोसिएशन, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग - himachal news

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल आईपीएस एसोसिएशन ने भी दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 5, 2019, 11:27 PM IST

शिमला: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल आईपीएस एसोसिएशन ने भी दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है.

आईपीएस एसोसिएशन ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार नहीं है और दिल्ली में सरेआम कोर्ट में ही कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एसोसिएशन ने पुलिस जवानों के साथ हुई मारपीट का विरोध करते हुए पीड़ित पुलिस कर्मियों के लिए न्याय की मांग की है.

एसोसिएशन ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट मामले में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details