हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा योजना के तहत हिमाचल को मिली करोड़ों की ग्रांट, CM ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई - समग्र शिक्षा योजना के तहत हिमाचल को ग्रांट

समग्र शिक्षा योजना के तहत एचआरडी मंत्रालय ने हिमाचल को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है. इस राशि को स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंंत्री
Jairam thakur CM

By

Published : Feb 23, 2020, 3:01 PM IST

शिमला: समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है. केंद्र सरकार की ओर से राशि जारी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर एचआरडी मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस राशि को प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.जारी राशि को छात्रों के लिए मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी के निर्माण, स्कूल भवनों के निर्माण, छात्रों की स्कॉलरशिप समेत अन्य चिजों पर खर्च किया जाएगा.

बता दें कि पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 24 मई 2018 को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'समग्र शिक्षा योजना' की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समग्र विकास की ओर अग्रसर करना है.

पढ़ें:फर्जी डिग्री मामले पर अब सात माह बाद जागी सरकार, नियामक आयोग को दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details