शिमला: समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है. केंद्र सरकार की ओर से राशि जारी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर एचआरडी मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस राशि को प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.जारी राशि को छात्रों के लिए मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी के निर्माण, स्कूल भवनों के निर्माण, छात्रों की स्कॉलरशिप समेत अन्य चिजों पर खर्च किया जाएगा.