शिमला: हिमाचल में हादसा होने क बाद ही सरकार की नींद खुलती है. सोलन के कुमारहट्टी में 14 लोगों की जान जाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने असुरक्षित भवनों और ढलानों पर बने भवनों की रिपोर्ट सभी जिलों से तलब की है.
शहरी विकास एवं टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने अधीन क्षेत्रों के सभी उपायुक्तों से असुरक्षित घोषित किए गए भवनों की सूची मांगी है. सभी जिला के डीसी को सरकारी और निजी तमाम भवनों की सूची सरकार को सौंपनी होगी , जिसमें नए और पुराने भवनों की जानकारी देनी होगी.
कैबीनेट मंत्री ने कहा कि लोग सस्ती जमीन के चक्कर में सही स्लोप पर जमीन नहीं खरीदते. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि जमीन की ढलान सही हो अन्यथा कुमारहट्टी जैसे हादसे होंगे. इसके लिए टीसीपी विभाग अपने स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेगा.
ये भी पढे़ं-नैन सरोवर में गिरा हिमखंड, श्रीखंड यात्रा पर लगी अस्थाई रोक