हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला में प्रो-बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित, राज्यपाल बोले: स्व. वीरभद्र सिंह के योगदान को सदैव रखा जाएगा याद - स्वर्गीय वीरभद्र सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की जयंती पर राज्यपाल ने कहा प्रदेश के विकास के लिए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रो-बॉक्सिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. (Virbhadra Singh Birth Anniversary)

pro boxing tournament in shimla on Virbhadra Singh Birth Anniversary
वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला में प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित

By

Published : Jun 23, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 10:21 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन, हिमाचल प्रदेश द्वारा एक दिवसीय प्रो-बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित की गई. जिसका शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया है. राज्य में विकास के लिए उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से जहां प्रदेश के नवोदित बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मंच प्राप्त होगा, वहीं अन्य युवा भी इस खेल के प्रति आकर्षित होंगे.

नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने की आवश्यकता:राज्यपाल ने कहा कि मुक्केबाजी एक ऐसा खेल है जिसमें शारीरिक व मानसिक दृढ़ता के साथ कौशल भी ज़रूरी है. उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे हार-जीत की सोच से आगे बढ़ते हुए खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें. राज्यपाल ने कहा कि मोबाइल व इंटरनेट के इस दौर में दैनिक क्रियाकलापों की कमी और बढ़ती सुख सुविधाओं से समाज में शारीरिक गतिविधियों में एक ठहराव सा आ गया है. खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने से युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायता मिलती है. उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग व समुदाय को सहयोग करना चाहिए.

भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम किया रोशन:शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन एवं निरंतर प्रेरणा से भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. खेलों को ग्रामीण स्तर तक बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी खेलों के विकास के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं.

खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही सरकार:राज्यपाल ने वियतनाम और पंजाब के मुक्केबाजों के मध्य आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट का पहला मैच भी देखा. उन्होंने पंजाब टीम के विजेता लवप्रीत सिंह को सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता सक्षम ठाकुर सहित रूस, वियतनाम, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के मुक्केबाजों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर हिमाचल पुलिस ऑरकेस्ट्रा ‘हॉर्मनी ऑफ द पाइन्स’ ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी. वही लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आधुनिक हिमाचल के निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें:Virbhadra Singh Birth Anniversary: स्व. 'राजा' वीरभद्र सिंह को याद कर भावुक हुए कार्यकर्ता, कांग्रेस मुख्यालय में दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Jun 23, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details