अब 'प्यासा' नहीं रहेगा शिमला, राजधानी में जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर - सीवरेज
प्रदेश सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत विभिन्न चरणों में शिमला जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजना के तहत कवर किया जाएगा.
विश्व बैंक के साथ बैठक
शिमला: शहर कि प्यास बुझाने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में ग्रेटर शिमला क्षेत्र में सीवरेज सेवाएं व जलापूर्ति में सुधार लाने के लिए कुल 986 करोड़ रूपये की समझौता ऋण राशि में से 292 करोड़ रूपये के विकास नीति ऋण-1 (डीपीएल-1) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
प्रधान सचिवए शहरी विकास प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार की ओर से ऋण समझौते और कार्यक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए है. अतिरिक्त सचिव आर्थिक मामले विभाग डीईए समीर खरे, वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने कानूनी और कार्यक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए.