शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिमला:हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय में खोले गए स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर दी है. इस रिपोर्ट पर अब कैबिनेट में अंतिम फैसला होगा. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि विभाग ने पूर्व सरकार के आखिरी समय में खोले गए शिक्षण संस्थानों को लेकर रिपोर्ट तैयार की है. घोषित किए गए शिक्षण संस्थानों में से कितनों को शुरू किया गया है और उनमें छात्रों की संख्या क्या है, इसके आधार पर विभाग अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में ले जाएगा. कैबिनेट ही इन स्कूलों के बारे में कोई फैसला करेगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के समय के आखिरी नौ माह में खोले गए संस्थानों को सुखविंदर सरकार ने बंद करने का फैसला लिया है. हिमाचल में नौ सौ से ज्यादा संस्थान है जो कि आखिरी समय में खोले गए थे. राज्य सरकार ने उनमें से अधिकांश को बंद कर कर दिया है. हालांकि शिक्षण संस्थानों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया. शिक्षा विभाग ने इस पर रिपोर्ट तैयार कर ली है और समीक्षा बैठक में भी इसको लेकर चर्चा हुई है. अब सरकार इसमें अंतिम फैसला लेगी
बैच वाइज भर्तियां एक माह के भीतर होगी पूरी-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार एक माह के भीतर शिक्षा विभाग में बैच वाइज भर्तियां पूरी करेंगी. इसके अलावा वे पदोन्नतियों जिनके मामले कोर्ट में नहीं हैं, उनको भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. शिक्षा विभाग में मौजूदा समय में करीब 12000 पद विभिन्न वर्गों के शिक्षकों और गैर शिक्षकों के खाली पड़े हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए भी सरकार उचित कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग युक्तिकरण को लेकर भी कदम उठाएगा.
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देगी सरकार-जहां ज्यादा स्टाफ है और जरूरत नहीं है वहां से अन्य जगहों खासकर ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थानों में स्टाफ को बदला जाएगा. एनटीटी की भर्तियों के सवाल पर रोहित ठाकुर ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए सरकार कदम उठा रही है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर जो रिपोर्ट हाल में आई है उनका अध्ययन कर कमियों को दूर करने का प्रयास सरकार करेगी.
ये भी पढ़ें:बच्चों के वैक्सीनेशन की अब ऑनलाइन होगी निगरानी, दो जिलों में यूविन पोर्टल शुरू