हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, लोस चुनाव में मिली हार पर मंथन जारी - कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मंथन करने शिमला पहुंची पाटिल ने कहा जल्द ही पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की कार्यकरणी में बदलाव होगा. चारों उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और अब इस रिपोर्ट को कांग्रेस आलाकमान को सौंपा जाएगा.

रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी

By

Published : Jun 11, 2019, 2:17 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारणी में बड़ा बदलाव होने वाला है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कांग्रेस में जल्द ही बड़ी सर्जरी करने की बात कही है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मंथन करने शिमला पहुंची पाटिल ने कहा जल्द ही पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की कार्यकरणी में बदलाव होगा. चारों उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और अब इस रिपोर्ट को कांग्रेस आलाकमान को सौंपा जाएगा.

रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और विधायको के साथ मंथन में हार का कारण बूथ स्तर पर काम न करना आया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काम तो किया, लेकिन पार्टी के नेता बूथ स्तर पर नहीं पहुंच सके. पार्टी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले बूथ को मजबूत किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकरियों, विधायकों और उम्मीदवारों के साथ हार का मंथन किया जा रहा है. इसके अलावा एक ओर रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस हाईकमान को भी सौंपी जाएगी. पाटिल ने कहा कि देश मे कांग्रेस चुनाव हारी है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है.

रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी

प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार इतनी बड़ी लीड से कैसे जीते और कांग्रेस के हार के क्या कारण थे, इन सवालों से रजनी पाटित बचती नजर आई और जो रिपोर्ट उम्मीदवारों ने सौंपी है उसको सार्वजनिक न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यकरणी में बदलाव को लेकर रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव किया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस लोसकभा चुनाव में मिली हार का दो दिन से मंथन कर रही है. सोमवार को उम्मीदवारों ओर वरिष्ठ नेताओं के साथ पाटिल ने मंथन किया और आज भी पदाधिकरियों के साथ बैठक कर हैं.

पढ़ेंःलोस चुनाव में जीत कर घमंड न करे बीजेपी नेता, प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारें CM- सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details