शिमलाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारणी में बड़ा बदलाव होने वाला है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कांग्रेस में जल्द ही बड़ी सर्जरी करने की बात कही है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मंथन करने शिमला पहुंची पाटिल ने कहा जल्द ही पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की कार्यकरणी में बदलाव होगा. चारों उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और अब इस रिपोर्ट को कांग्रेस आलाकमान को सौंपा जाएगा.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और विधायको के साथ मंथन में हार का कारण बूथ स्तर पर काम न करना आया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काम तो किया, लेकिन पार्टी के नेता बूथ स्तर पर नहीं पहुंच सके. पार्टी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले बूथ को मजबूत किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकरियों, विधायकों और उम्मीदवारों के साथ हार का मंथन किया जा रहा है. इसके अलावा एक ओर रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस हाईकमान को भी सौंपी जाएगी. पाटिल ने कहा कि देश मे कांग्रेस चुनाव हारी है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है.