हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Breaking: कुलदीप अग्निहोत्री, सत्ती, इंदु गोस्वामी भी पैनल में, एचपी बीजेपी ने हाईकमान को भेजा राज्यसभा के लिए पैनल - HP BJP Rajya Sabha news

हिमाचल से राज्यसभा की खाली हो रही सीट के लिए प्रदेश भाजपा में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया और राज्यसभा सीट के लिए नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया.

HP BJP sends panel for Rajya Sabha
एचपी बीजेपी ने हाईकमान को भेजा राज्यसभा के लिए पैनल

By

Published : Mar 9, 2020, 10:19 PM IST

शिमला:हिमाचल से राज्यसभा की खाली हो रही सीट के लिए प्रदेश भाजपा में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया और राज्यसभा सीट के लिए नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया.

हालांकि भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और सीएम जयराम ठाकुर ने ये स्पष्ट किया कि पैनल दिल्ली भेजा गया है और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में नाम तय किया जाएगा, लेकिन भाजपा ने जो पैनल भेजा है उसमें महिला नेता इंदू गोस्वामी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, महेंद्र पांडेय सहित पार्टी उपाध्यक्ष कृपाल परमार का नाम भी है.

सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री का नाम भी है. भाजपा के महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदु गोस्वामी की दावेदारी भी मजबूत है. इसके अलावा नई दिल्ली में पार्टी के मोर्चों व प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय समन्वयक महेंद्र पांडेय भी प्रबल दावेदार हैं.

कुछ समय से ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार के किसी कैबिनेट मंत्री या विधायक को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है, परंतु सोमवार की बैठक के बाद पार्टी ने ये स्पष्ट कर दिया कि कोई भी विधायक अथवा मंत्री राज्यसभा नहीं भेजा जा रहा है. अब जो पैनल दिल्ली भेजा गया है, पार्टी हाईकमान उस पर से किसी नाम पर मुहर लगा सकता है या फिर संसदीय बोर्ड किसी अन्य नाम को भी फाइनल कर सकता है.

प्रदेश भाजपा ने पहले ही सारा फैसला संसदीय बोर्ड पर छोड़ दिया है. यहां बता दें कि राज्यसभा में हिमाचल से कांग्रेस सांसद विप्लव ठाकुर का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस सीट के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 13 मार्च तक पूरी की जानी है. ऐसे में भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा.

सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में चुनाव समिति की बैठक में पार्टी मुखिया डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, पूर्व महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर सहित महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंदू गोस्वामी शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:Exclusive: मानव भारती यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियों का मास्टर माइंड है राणा, महिला मित्रों के माध्यम से बेची बोगस डिग्रियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details