धर्मशाला:रोजगार और नौकरियों के मुद्दे पर जहां सदन के बाहर भाजपा का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. वहीं, सदन के अंदर भी इस मामले पर सदन गरमाया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. प्रश्न कल के साथ सदन की शुरुआत हुई, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव की मांग करते हुए चर्चा की मांग की गई. मंजूरी न मिलने के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले आए.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोजगार का मुद्दा बेहद गंभीर है. इसी को लेकर विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की गई थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती, रणधीर शर्मा और विपिन सिंह परमार ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया, ताकि प्रदेश का सबसे बड़े मुद्दे रोजगार को लेकर चर्चा की जा सके. प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा से पहले भी विपक्ष नियम 67 के तहत बेरोजगारी पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस पर चर्चा करवाने के लिए अड़ा रहा.