हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Assembly Winter Session: बेरोजगारी के मुद्दे पर नारेबाजी कर विपक्ष ने किया वॉकआउट

हिमाचल विधानसभा विंटर सेशन के चौथे दिन विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया. प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा से पहले भी विपक्ष नियम 67 के तहत बेरोजगारी पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस पर चर्चा करवाने के लिए अड़ा रहा. पढ़ें पूरी खबर...

HP Assembly Winter Session
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 3:17 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

धर्मशाला:रोजगार और नौकरियों के मुद्दे पर जहां सदन के बाहर भाजपा का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. वहीं, सदन के अंदर भी इस मामले पर सदन गरमाया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. प्रश्न कल के साथ सदन की शुरुआत हुई, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव की मांग करते हुए चर्चा की मांग की गई. मंजूरी न मिलने के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले आए.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोजगार का मुद्दा बेहद गंभीर है. इसी को लेकर विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की गई थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती, रणधीर शर्मा और विपिन सिंह परमार ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया, ताकि प्रदेश का सबसे बड़े मुद्दे रोजगार को लेकर चर्चा की जा सके. प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा से पहले भी विपक्ष नियम 67 के तहत बेरोजगारी पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस पर चर्चा करवाने के लिए अड़ा रहा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को 1 साल का समय हो गया है, लेकिन अभी तक प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर विषय पर संसदीय कार्य मंत्री उठ खड़े हुए और विपक्ष की इस मांग को ड्रामा करार दिया. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जलाई डिग्रियां, सुक्खू सरकार से पूछा- कब दोगे 5 लाख नौकरियां?

ABOUT THE AUTHOR

...view details