शिमला: विदेश से आने वाले सस्ते सेब से हिमाचल के बागवानों और इसके खरीदारों की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश के कई बागवान, आढ़ती और अन्य खरीदार सेब सीजन में सेब खरीदकर इसको सीए स्टोर में रखकर बाद में मंडियों में उतारते हैं, लेकिन इस सेब को विदेश से आने वाले सस्ते सेब से टक्कर मिलने के पूरे आसार हैं. इस बार सेब कम होने से सीए स्टोर का हिमाचली सेब की कीमत 150 रुपए तक रहेगी, जबकि विदेशों से सेब इससे आधी कीमत पर देश में सेब पहुंच रहा है. जाहिर है कि हिमाचल का सेब पिटेगा और इसका असर यहां के बागवानों पर सीधा पड़ेगा.
विदेश से आने वाला सेब हिमाचल सहित अन्य सेब उत्पादक राज्यों के लिए चिंता का सबब रहा है, लेकिन इस बार इसलिए भी चिंता ज्यादा है कि क्योंकि अबकी बार सेब अपेक्षाकृत ऊंचे दामों पर खरीदा गया है. हिमाचल की मंडियों में ही बढ़िया किस्म का सेब 150 रुपए तक का सेब बिका है, जबकि 110 से 130 रुपए तक अधिकतर सेब की कीमतें रही हैं. इस खरीदे हुए सेब को काफी संख्या में आढ़ती और लदानी सीए स्टोर में रखे हुए हैं और सेब सीजन खत्म होने के बाद इसको मंडियों में उतारेंगे. मगर इस बार इनकी चिंता बाहर से आने वाले सेब को लेकर है. तुर्की, ईरान से देश में सस्ता सेब आयात होता है.
ईरान की बात की जाए तो आम तौर पर यह सेब 20 से 25 रुपए किलो तक बिकता है, हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने तय किया है कि 50 रुपए से कम से देश में आयात नहीं होगा, लेकिन फिर भी यह सेब भारत में पैदा होने वाले सेब से सस्ता है. देश में उतारने और आयात शुल्क लगाने सहित यह सेब बाजार में 75 रुपए किलो तक उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि तुर्की का सेब मुंबई में 80 रुपए आयात शुल्क समेत पहुंचने लगा है. ऐसे में हिमाचल सेब स्टोर करने वाले सीए स्टोर प्रबंधनों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
सीए स्टोर के सेब की कीमत न्यूनतम 150 रुपए तक पहुंचेगी:बागवानों और अन्य खरीदारों ने जो बेहतर किस्म का सेब सीए स्टोर में रखा है उसकी न्यूनतम कीमत 150 रुपए बैठेगी. एक तो इस बार सेब पहले ही ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है तो वहीं दूसरी ओर सीए स्टोर में रखने का खर्च भी इसमें जोड़ना होगा. ऐसे में अगर किसी खरीदार ने 125 रुपए किलो का सेब खरीदा है, इसकी सीए स्टोर और अन्य खर्चे सहित करीब 150 रुपए किलो तक इसकी कीमत बैठेगी. ऐसे में 150 रुपए किलो से ज्यादा इसी सेब को बेचना पड़ेगा. तभी वो कमाई कर सकेंगे, लेकिन विदेशों से आने वाले सेब की कीमतें इससे आधी है. विशेषकर ईरान और तुर्की से आने वाले सेब की कीमतें काफी कम हैं. बताया जा रहा है कि तुर्की से भी सेब की आयात होने लगा है. तुर्की का सेब यहां पर 80 रुपए किलो तक पहुंचने लगा है.
केंद्र सरकार लगा रही है विदेशी सेब पर 50 फीसदी आयात शुल्क:विदेशी सेब पर केंद्र सरकार की ओर से 50 फीसदी लगाया जा रहा है. सार्क देशों पर कोई आयात शुल्क नहीं है. हालांकि पहले अमेरिका से आने वाले सेब पर 70 फीसदी आयात शुल्क था जिसको कुछ ही समय पहले केंद्र ने घटाकर 50 फीसदी तक ला दिया है. विदेशों से सस्ते सेब के आयात का सीधा नुकसान हिमाचल सहित अन्य राज्यों के सेब बागवानों को हो रहा है. विदेशों से आने वाले सेब से हिमाचली सेब की डिमांड कम हो रही है.
बीते साल 31 देशों से देश में हुआ सेब का आयात:दुनिया कई देश भारत में सेब का निर्यात करते हैं. बीते साल 31 देशों से सेब का आयात हुआ है. अगर पिछले सालों को देखा जाए तो लगातार विदेशों से सेब का आयात बढ़ा है. भारत ने अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 1,39,489 टन सेब आयात किया. इसे बाद 2021 में दिसंबर तक 3,03,245 टन सेब आयात किया गया. हालांकि देश में अधिकतर सेब चिल्ली, तुर्की और ईरान से आ रहा है. 2022 में तुर्की से सबसे ज्यादा करीब 107219 टन सेब का आयात हुआ, दूसरे स्थान पर ईरान से करीब 80346 टन और तीसरे स्थान पर ईटली से करीब 4687 टन सेब का आयात हुआ.
इनके अलावा दुनिया के दूसरे कुछ देश से जहां से काफी मात्रा में सेब भारत आ रहा है. इनमें साल 2022 में न्यूजीलैंड से 19126 टन, पोलैंड से 26323 टन, दक्षिण अफ्रीका से 19256 और ब्राजील से करीब 11523 टन सेब का आयात किया गया. अमेरिका की बात करें तो पिछले कुछ सालों से अमेरिकी सेब पर 70 फीसदी आयात शुल्क था, जिससे यहां से आयात कम हो रहा था. पिछले साल में मात्र 4486 टन सेब का आयात अमेरिका से हुआ, लेकिन अब आयात शुल्क घटाने से इसका आयात बढ़ जाएगा.