हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए किस तरह च्यूइंग गम चबाने से फैल सकता है कोरोना वायरस - हिमाचल में च्यूइंगम की बिक्री पर रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच हिमाचल सरकार ने च्यूइंग गम की बिक्री पर रोक लगा दी है. ये रोक फिलहाल 30 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान च्यूइंग गम की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई होगी. हिमाचल से पहले हरियाणा सरकार भी ये फैसला ले चुकी है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 7, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 7:19 PM IST

शिमला: दुनिया भर के देश इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन, कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग का सहारा ले रहे हैं. कई चीजों की बिक्री पर रोक भी लगाई गई है. इन्हीं में से एक चीज़ है च्यूइंग गम या बबल गम.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच हिमाचल सरकार ने च्यूइंगम की बिक्री पर रोक लगा दी है. ये रोक फिलहाल 30 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान च्यूइंग गम की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई होगी. हिमाचल से पहले हरियाणा सरकार भी ये फैसला ले चुकी है.

वीडियो

पहली बार सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन च्यूइंग गम चबाने और बेचने पर प्रतिबंध कोरोना वायरस की वजह से किया गया है. आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे. आइये आपको बताते हैं कि ये बैन क्यों लगाया गया है. ईटीवी भारत ने इससे जुड़े सवालों को लेकर हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ एके गुप्ता के साथ खास बातचीत की. आखिर च्यूंइग गम चबाने से किस तरह से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है इसको लेकर ईटीवी भारत ने हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता से खास बातचीत की.

च्यूइंग गम से ज्यादा फैल सकता है कोरोना

च्यूइंग गम चबाने से मुंह में लगातार थूक बनता है जिसे सलाइवा भी कहते हैं. जब व्यक्ति सलाइवा को बाहर थूकता या अंदर लेता है और उसके शरीर में कोरोना वायरस मौजूद होता है तो ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसी तरह एक स्वस्थ व्यक्ति भी इससे प्रभावित हो सकता है अगर वो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाए. ऐसे में लोगों से आम जगहों पर ना थूकने की अपील की गई है, जिससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. च्यूइंग गम खाने से मुंह में लगातार थूक बनने से कई लोग बार-बार थूकते हैं जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

क्या हवा में भी फैलता है कोरोना वायरस

डॉक्टर एके गुप्ता के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस की हवा में मौजूदगी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. कोरोना ड्रॉपलेट संक्रमण है, जो छींकने, खांसने और थूकते समय वाष्प या बूंदों के रूप में शरीर से बाहर निकलता है. ऐसे में अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है.

इसी के मद्देनजर हिमाचल सरकार ने च्यूइंग गम की बिक्री पर 30 जून तक बैन लगा दिया है. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, हिमाचल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details