हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुकान पर लटका विंटर ब्रेक का बोर्ड, चोरों ने घर पर कर दिया हाथ साफ - Theft at Nathu Ram and Sons house in Shimla

शिमला में लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला में चोरों ने माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.(house theft in shimla)

चोरों ने घर पर कर दिया हाथ साफ
चोरों ने घर पर कर दिया हाथ साफ

By

Published : Feb 14, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:25 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते सप्ताह एसपी ऑफिस के पास लोअर बाजार में मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर करसोग से गिरफ्तार कर लिया था. अब एक बार फिर चोरों ने माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुनौती दी है.

दुकान पर लटका विंटर ब्रेक का बोर्ड:जानकारी के अनुसार माल रोड पर स्थित नाथू राम एंड सन्स की कपड़ों की दुकान है. इन दिनों दुकान पर विंटर ब्रेक का बोर्ड लगा है. इसमें लिखा है कि दुकान 20 फरवरी को खुलेगी. दुकान का मालिक परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ है. दुकान के साथ ज्वेलरी दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने आया तो उसने देखा की उनकी दुकान के ऊपर नाथू राम एंड सन्स के घर को जाने वाले गेट का ताला टूटा हुआ है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को फोन पर दी, पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि कितने की चोरी हुई है. यह मालिक के आने के बाद पता चलेगा,लेकिन लग रहा है कि लाखों रुपए की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया होगा. चोरों को सुराग जानने के लिए दुकान के साथ लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है.

मामले की जांच जारी: एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं,माल रोड पर चोरी होने का मामले सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. आखिर माल पर पुलिस का पहरा सख्त होने के बावजूद चोरों ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया,इसको लेकर शहर में चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें :शिमला में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, टूटीकंडी में घर से गहने किए चोरी तो वहीं HRTC बस से चुराया डीजल

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details