शिमला:राजधानी शिमला में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते सप्ताह एसपी ऑफिस के पास लोअर बाजार में मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर करसोग से गिरफ्तार कर लिया था. अब एक बार फिर चोरों ने माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुनौती दी है.
दुकान पर लटका विंटर ब्रेक का बोर्ड:जानकारी के अनुसार माल रोड पर स्थित नाथू राम एंड सन्स की कपड़ों की दुकान है. इन दिनों दुकान पर विंटर ब्रेक का बोर्ड लगा है. इसमें लिखा है कि दुकान 20 फरवरी को खुलेगी. दुकान का मालिक परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ है. दुकान के साथ ज्वेलरी दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने आया तो उसने देखा की उनकी दुकान के ऊपर नाथू राम एंड सन्स के घर को जाने वाले गेट का ताला टूटा हुआ है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को फोन पर दी, पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि कितने की चोरी हुई है. यह मालिक के आने के बाद पता चलेगा,लेकिन लग रहा है कि लाखों रुपए की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया होगा. चोरों को सुराग जानने के लिए दुकान के साथ लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है.
मामले की जांच जारी: एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं,माल रोड पर चोरी होने का मामले सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. आखिर माल पर पुलिस का पहरा सख्त होने के बावजूद चोरों ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया,इसको लेकर शहर में चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें :शिमला में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, टूटीकंडी में घर से गहने किए चोरी तो वहीं HRTC बस से चुराया डीजल