शिमला: राजधानी शिमला के कृष्णा नगर में बीती रात कई भवन जमींदोज हो गए. जिसकी वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. प्रशासन ने एहतियातन साथ लगते कई घरों को खाली करवाया है. जिन्हें कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन ओर आंबेडकर भवन में ठहराया गया है. वही, इन प्रभावितों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज सुबह कृष्णा नगर वार्ड का दौरा किया. साथ ही उन्होंने आंबेडकर भवन और समुदायिक भवन में ठहरे हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
जयराम ठाकुर ने आज सुबह कृष्णा नगर वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर जिस प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी थी. उसके बारे में डिप्टी कमिश्नर शिमला को अवगत करवाया. आंबेडकर भवन में बिजली और शौचालय न होने से लोगो को बहुत दिक्कतें आ रही है. सामुदायिक भवन में ज्यादातर प्रवासी मजदूर है. प्रशासन की ओर से इन लोगों सुविधा प्रदान की जा रही है.
जयराम ठाकुर ने किया लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र का दौरा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उसके बाद आईजीएमसी शिमला में घायल लोगों से मुलाकात की. वहां उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम पूछा. बता दें कि लैंडस्लाइड में कई लोगो की छाती और रीड की हड्डी भी टूटी है. एक महिला जो की बंगाली बगीचे से है. इसको आर्थिक मदद की आवश्यकता है. फागली और कृष्णा नगर से घायल लोग आईजीएमसी में विभिन्न विभागों में भर्ती है.
जयराम ठाकुर ने घायलों से किया मुलाकात जयराम ठाकुर कहा इस आपदा की घड़ी में पहला काम रिहैबिलिटेशन है. प्रशासन को जितने भी घर जो की खतरे में लग रहे हैं, वहां से लोगों को निकालकर कहीं और स्थापित करना चाहिए. काफी पेड़ ऐसे हैं, जिन्होंने शिमला के अंदर खतरा पैदा किया है. बिजली की तारे भी काफी बड़े जमघट में हैं. इसको लेकर प्रशासन को तेजी से काम करना चाहिए. नुकसान बड़ा है पर विपक्ष और पक्ष दोनों मिलकर जन सेवा के लिए तत्पर है. इस आपदा की घड़ी में सबसे पहले लोगों की जान बचाना और बचे हुए लोगों का ख्याल रखना ही प्राथमिकता है. हमारी सामाजिक संस्थाओं ने प्रभावित लोगों को हर जगह खाना प्रदान करने का कार्य भी किया है.
ये भी पढ़ें:Shimla Krishna Nagar Landslide Rescue: दूसरे दिन भी कृष्णा नगर में रेस्क्यू जारी, अब तक मलबे से 2 शव बरामद