शिमला: हिमाचल प्रदेश में अग्निकांड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. प्रदेश में सर्दियों के मौसम के साथ आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामले में शिमला जिले के चौपाल में दो भीषण अग्निकांड के मामले सामने आए हैं. इस अग्निकांड में चौपाल में सेब के करीब ढाई सौ पौधे जलकर राख हो गए हैं. इसके अलावा एक मकान भी आग की भेंट चढ़ गया. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
पुलिस थाना चौपाल से मिली जानकारी के अनुसार चौपाल के गांव खाशा पीओ बामटा के निवासी रोहित चौहान की घासनी में बीती शाम अचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में करीब 250 सेब के पौधे जलकर राख हो गए. वही दूसरी और ग्राम पंचायत लिंगजार में एक मकान में बीती देर रात आग लग गई. गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिससे घर के सिर्फ 2 कमरे ही जले है.