हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: होटलियर्स पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल पूरा करने को लेकर करेंगे जागरूक - Covid protocol in shimla

शिमला में भी बाहरी राज्यों से लगातार पयर्टक घूमने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले में अलर्ट हो गया है. किसी तरह कि सख्ती पर्यटकों पर तो नहीं की जा रही है, लेकिन सभी होटलियर्स को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने होटलों में आने वाले पर्यटकों को कोविड के सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.

Shimla Hoteliers News, शिमला होटलियर्स न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 30, 2021, 10:42 PM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लागातार कोविड पॉजिटिव लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच प्रदेश में समर सीजन की शुरुआत से पहले ही पर्यटकों का आना लगातार जारी है. पर्यटकों के प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर घूमने आने पर अभी तक किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है ना ही किसी तरह की कोई सख्ती नहीं कि गई है.

शिमला में भी बाहरी राज्यों से लगातार पयर्टक घूमने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले में अलर्ट हो गया है. किसी तरह कि सख्ती पर्यटकों पर तो नहीं की जा रही है, लेकिन सभी होटलियर्स को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने होटलों में आने वाले पर्यटकों को कोविड के सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.

वीडियो.

होटलियर्स को यह हिदायत

जिला पर्यटन अधिकारी की ओर से सभी होटलियर्स को यह हिदायत दे दी गई है कि उनके यहां पर आ कर ठहरने वाले पर्यटकों को उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहे. पर्यटकों को इस बात को लेकर जागरूक करें कि जब वह होटल से बाहर कहीं भी घूमने जा रहे हैं तो वहां भी पूरी तरह से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करें और खुद के साथ ही दूसरे लोगों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें. सभी होटलियर्स भी इन आदेशों की अनुपालना कर रहे हैं.

जिला प्रशासन ऐतिहात के तौर पर सावधानियां बरत रहा है

बता दें कि शिमला में हर वीकेंड हिमाचल के पड़ोसी राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारी राज्य में जहां कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं. उनसे भी संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है. सरकार की ओर से अभी तक किसी तरह की कोई सख्ती तो पर्यटकों के प्रदेश में आने को लेकर नहीं कि गई है, लेकिन जिला प्रशासन ऐतिहात के तौर पर सावधानियां बरत रहा है.

पर्यटकों को जागरूक करें

यही वजह है कि शिमला में जितने भी होटल हैं उनके मालिकों और संचालकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं. वह पर्यटकों को जागरूक करें और उन्हें कोविड के तय प्रोटोकॉल के अनुरूप ही कार्य करने के लिए कहे जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे लोग भी सुरक्षित रहें.

जिला उपायुक्त आदित्य नेगी भी कहा की अभी तक सरकार की ओर से शिमला में घूमने आने वाले पर्यटकों पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं लगाई गई है ऐसे में पर्यटक लगातार बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे हैं लेकिन कोहरे के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पर्यटन अधिकारी की ओर से सभी होटलियर्स कोई आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने होटल में ठहरने वाले पर्यटकों को जागरूक करें और उन्हें को वर्कर नियमों का पालन करने के निर्देश भी दे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बढ़ती कोरोना की रफ्तार! मंगलवार को 6 मौतों के साथ 339 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details