शिमला:कोरोना की वजह से पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. प्रदेश में रेस्टोरेंट और होटल लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिसके चलते हिमाचल में पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है.
ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार से उम्मीद लगा रखी है. समर सीजन खाली जाने की वजह से होटल कारोबारियों को भारी नुकसान के बावजूद होटल मालिकों के लाखों के बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बिलों में रियायत को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की.
संघ की मांग है कि बिजली, पानी और गारबेज के बिलों में रियायत दी जाए. शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि समर सीजन पूरी तरह से खाली गया हो और जीरो आमदनी हुई है.