हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रिपोर्ट जांचने से होटलियर्स ने किया इन्कार, कहा: अपने स्तर पर व्यवस्था करे सरकार

माचल प्रदेश में देश के 7 राज्यों से आने वाले पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट साथ लाने और होटल प्रबंधन द्वारा ही उसे जांचने के सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, लेकिन शिमला के होटलियर्स ने पर्यटकों की रिपोर्ट होटलों में जांचने से मना कर दिया है. शिमला के होटलियर्स एसोसिएशन ने कहा कि होटल वालों का काम नहीं है. इसके बारे में होटलियर्स को कोई जानकारी नहीं है. होटलियर्स का काम केवल सर्विस देना है ना कि स्वास्थ्य सेवाएं देना है.

corona report
फोटो.

By

Published : Apr 14, 2021, 7:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में देश के 7 राज्यों से आने वाले पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट साथ लाने और होटल प्रबंधन द्वारा ही उसे जांचने के सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, लेकिन शिमला के होटलियर्स ने पर्यटकों की रिपोर्ट होटलों में जांचने से मना कर दिया है.

शिमला होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सरकार को कोरोना रिपोर्ट जांचने की खुद व्यवस्था करने को कहा है. शिमला होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रदेश में पहले ही पर्यटन कारोबार काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है. अधिकतर बुकिंग रद्द हो रही हैं.

वीडियो.

पर्यटकों को लेकर गाइडलाइन

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को लेकर अब सरकार ने गाइडलाइन दी हैं कि होटलियर्स पर्यटकों की रिपोर्ट की जांच करेंगे, लेकिन यह होटल वालों का काम नहीं है. इसके बारे में होटलियर्स को कोई जानकारी नहीं है. होटलियर्स का काम केवल सर्विस देना है ना कि स्वास्थ्य सेवाएं देना है.

खुद व्यवस्था करे सरकार

सरकार इसके लिए खुद व्यवस्था करे और निजी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान जिसमें उन्होंने होटल एसोसिएशन के साथ बैठक में इस तरह की एसओपी जारी करने की बात की है, लेकिन उन्हें अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही किसी को बैठक के लिए बुलाया गया है. उन्हें ऐसी कोई एसओपी नहीं मिली है.

होटलियर्स पर दबाव न बनाए सरकार

संजय सूद ने कहा कि सरकार ने पहले ही कोई राहत होटलियर्स को नहीं दी है. अब कारोबार फिर से प्रभावित हो रहा है. सरकार को कई बार होटलियर्स को राहत देने के लिए गुहार लगाई गई. लेकिन सरकार की ओर से कोई भी राहत नहीं दी जा रही है. वहीं अब सरकार होटलियर्स पर इस तरह का दबाव न बनाए.

ये भी पढ़ें:MC चुनाव नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details