हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के छात्रों के लिए खुशखबरी, HPU में एक बार फिर शुरू होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स - Hotel management course

सत्र 2020-21 में छात्रों के लिए एचपीयू प्रशासन एक बार फिर शुरू करेगा होटल मैनेजमेंट कोर्स. मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने 2 करोड़ रुपए की राशि विश्वविद्यालय को दी है. कोर्स के लिए भवन व किचन और हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं प्रदान की जाएगी.

एचपीयू में फिर शुरू होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 PM IST

शिमला: अगले सत्र से एचपीयू में छात्रों को एक बार फिर होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा. सत्र 2020-21 में एचपीयू प्रशासन फिर से होटल मैनेजमेंट कोर्स को छात्रों के लिए शुरू करेगा. इस बार एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को सभी तरह की सुविधाओं के साथ शुरू करने का दावा कर रहा है. पिछली बार जिन कमियों के चलते इस कोर्स को बंद किया गया था, दोबारा एचपीयू प्रशासन को वह नौबत ना आए.

वीडियो

इस कोर्स के लिए सभी सुविधाओं को लैस विभाग से तैयार किया जा रहा है. कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस किचन के साथ ऊपर की मंजिल में हाउसकीपिंग लैब भी बनाई जा रही है. किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को अब प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सकेगा और सही तरीके से कोर्स करने के बाद छात्र अपने लिए रोजगार भी जुटा सकेंगे.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट कोर्स वर्ष 2015 में शुरू किया गया था, लेकिन एक बैच ही कोर्स में पास आउट हो पाया था. 2016 में एचपीयू ने होटल मैनेजमेंट के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई गई थी. एचपीयू में कोर्स के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया था.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट पढ़ाने के लिए शिक्षक व सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थी. छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने के लिए किचन की व्यवस्था भी एचपीयू के पास नहीं थी. पहले बैच को गेस्ट फैकेल्टी के सहारे होटल मैनेजमेंट में एचपीयू द्वारा डिग्री दी गई थी, लेकिन सवालों के घेरे में आने पर कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया ही बंद कर दी गई थी. वर्तमान में यह कोर्स पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन अब एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को दोबारा शुरू करने के लिए तैयार है.
एचपीयू एमटीए डिपार्टमेंट के चेयरपर्सन प्रोफेसर चंद्रमोहन ने कहा कि एचपीयू में होटल मैनेजमेंट कोर्स बंद हो चुका था, लेकिन अब अगले सत्र में उसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए भवन व किचन और हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

प्रो. चंद्रमोहन ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना कोर्स के दौरान नहीं करना पड़ेगा. कोर्स के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोर्स के लिए छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टी मुहैया करवाने के लिए गेस्ट फैकेल्टी के साथ ही नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी मलयालम एक्ट्रेस मंजू वॉरियर का टीम सहित रेस्क्यू, शाम को पहुंचेंगी मनाली

उन्होंने बताया कि एचपीयू को होटल मैनेजमेंट की सुविधाएं जुटाने के लिए मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने 2 करोड़ रुपए की राशि विश्व विद्यालय को दी है, जिसमें से करोड़ रुपए एचपीयू को जारी भी कर दिए गए हैं, जबकि एक करोड़ रुपए मिलना अभी बाकी है. कोर्स को शुरू करने से पहले प्रदेश में इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, जिससे छात्र कोर्स में प्रवेश लेने की रुचि दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details