हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में होटल कर्मचारी की संदिग्ध मौत - आईजीएमसी अस्पताल शिमला

Hotel Employee Death in Shimla: राजधानी शिमला में आज एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. व्यक्ति एक निजी होटल में काम करता था. शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

Hotel Employee Death in Shimla
Hotel Employee Death in Shimla

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 1:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. व्यक्ति शिमला के एक निजी होटल में काम करता था. बीते दिन शुक्रवार को अचानक उक्त होटल कर्मचारी की तबीयत खराब होने लगी. जिससे बाद उसे आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित तक दिया.

मृतक की पहचान लोकेंद्र कुमार (उम्र 40 साल) निवासी ठियोग के रूप में हुई है. लोकेंद्र कुमार शिमला के थाना ढली के तहत होटल शिवालिक रिजॉर्ट शिलोन बाग में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार होटल में काम के दौरान अचानक लोकेंद्र की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. शिमला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चलेगा.

वहीं, लोकेंद्र कुमार की अचानक हुई मौत के बाद उसके साथियों का कहना है कि लोकेंद्र की अचानक हुई मौत ने सभी को अचंभे में डाल दिया है. वह पूरी तरह से ठीक था, ऐसे में उसकी मौत से होटल कर्मचारी भी बेहद हैरान हैं. शिमला पुलिस भी अचानक हुई व्यक्ति की मौत मामले की जांच में जुट गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए ये जानकारी दी है.

एक व्यक्ति निजी होटल में काम करता था. उसकी अचानक मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. - संजीव गांधी, एसपी शिमला

गौरतलब है कि बीते रविवार 17 दिसंबर को शिमला जिले के शिवपुरी कनलोग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शुरुआत में यह मामला ज्यादा शराब के सेवन से हुई मौत का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने हर एंगल से इसकी जांच की तो मामले में हत्या की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें:Shimla के शिवपुरी कनलोग में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details