शिमलाःदेशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों का असर एक बार फिर शिमला के होटल कारोबारियों पर पड़ रहा है. इसके चलते शिमला में होटल व पर्यटन कारोबार में 30 से 40 फीसदी की गिरावट आई हैं. यही नहीं कई होटलों की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है.
शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू हो गया है. पिछले दो तीन हफ्तों से होटलों में पर्यटकों का आना कम हो गया है. देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर हिमाचल के होटल व पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. खासकर हिमाचल में अप्रैल 15 से जुलाई 15 तक अमूमन देशभर से पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में जिस तरह कोरोना अपने पैर पसार रहा है इसके चलते अब पर्यटक भी शिमला का रूख कम ही कर रहे हैं.
30 से 40 फीसदी बुकिंग में आई कमी
शिमला के होटल कारोबारियों के अनुसार पिछले दो सप्ताह से 30 से 40 फीसदी बुकिंग में कमी आई है. उनका कहना है कि शिमला में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात से काफी पर्यटक आते हैं.
कोविड के मामले बढ़ने से खत्म हुआ कारोबार
अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद होटलों में 60 से 70 फीसदी व्यवसाय हुआ है, लेकिन कोविड के मामले बढने से इसमें गिरावट आई है और अब 20 से 25 फीसदी ही पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कुछ होटलों में अन्य राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते ऑनलाइन बुकिंग लेना बंद कर दिया है. होटल कारोबारियों का कहना है कि कोविड के बढ़ते मामलों से कई पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं.