शिमला: प्रति हेक्टेयर सेब उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बागवान संजीव चौहान ने मंगलवार को नाबार्ड के सेमीनार में अपनी सफलता और सेब बागवानी में हिमाचल को लेकर कई अहम बातें साझा की.
एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र
सेब उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बागवान संजीव चौहान ने मंगलवार को नाबार्ड के सेमीनार में अपनी सफलता और सेब बागवानी में हिमाचल को लेकर कई अहम बातें साझा की.
उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. उनके बागीचे में 50 से अधिक विदेशी किस्म के सेब के पौधे हैं. संजीव चौहान बागवानों के लिए वेबसाइट भी चलाते हैं और उन्होंने सेब उत्पादन पर दो किताबें भी लिखी हैं.
हाल ही में उन्होंने शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा-क्वार के कुछ गांवों को तीन साल तक सेब की पौध और अन्य सहयोग निशुल्क देने का एलान भी किया है. उनकी टीम प्रदेश भर में जाकर बागवानों के लिए निशुल्क कैंप भी लगाती है. संजीव चौहान सेब के अलावा नाशपाती, प्लम और चैरी का उत्पादन भी करते हैं.