हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब में स्कैब को लेकर बोले बागवानी मंत्री, बागवानों की मेहनत नहीं होने देंगे खराब

प्रदेश के बागवानों के लिए एक खुशखबरी है. बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि सेब उत्पादक क्षेत्रों में स्कैब रोग अब नियंत्रण में है.

By

Published : Jul 8, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:48 PM IST

फिलहाल कंट्रोल में स्कैब.

शिमला: बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि सेब उत्पादक क्षेत्रों में स्कैब रोग अब नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से स्कैब से प्रभावित इलाकों में टीमें भेजी गई थी. स्कैब रोग को लेकर विभाग काफी सतर्क है.

बागवानों को मिला स्कैब से छुटकारा.

सरकार ने उद्यान विभाग और नौणी विश्व विद्यालय के विशेषज्ञों को मौके पर भेज दिया है. मंडी और शिमला जिला के कुछ इलाकों में सेब के बगीचों में स्कैब रोग पाया गया था और इन क्षेत्रों में स्थिति अब ठीक है. दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है. विभाग ने अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. महेंद्र सिंह ने बागवानों से अपील की है कि वे सरकार से ही दवाइयां लें.

बागवानी मंत्री ने बताया कि स्कैब ऐसे बगीचों में सामने आया था जहां देखरेख नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि स्कैब ऐसे बगीचों में भी देखा गया, जहां अवैध रूप से बगीचे बनाए गए थे, लेकिन अब उनकी देखरेख नहीं हो रही है. अब विभाग ने पूरी तरह से स्कैब पर काबू पा लिया है.

Last Updated : Jul 8, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details