हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस सीजन से ही किलो के हिसाब से बिकेगा सेब, सख्ती से लागू करेंगे नियम: जगत सिंह नेगी - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में इसी सीजन से सेब किलो के हिसाब से बिकेगा. ये कहना है बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का. पढ़ें पूरी खबर...

Horticulture Minister Jagat Singh Negi
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी संबोधित करते हुए.

By

Published : Apr 22, 2023, 10:08 PM IST

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी संबोधित करते हुए.

शिमला:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश में इस सीजन से ही बागवानों का सेब किलो के हिसाब से बिकेगा. उन्होंने साफ कहा कि इस नियम को लागू करने के लिए सरकार गंभीर है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा. जगत सिंह नेगी ने शनिवार को जुब्बल-कोटखाई के गुम्मा, खड़ापत्थर और अणु में प्रस्तावित कोल्ड स्टोर के निरीक्षण के दौरान कहा कि यूनिवर्सल कार्टन के मानकों के अनुसार अधिकतम 24 किलो सेब प्रति पेटी बिकेगा.

'8 कोल्ड स्टोर बनेंगे': बागवानी मंत्री ने बताया कि किलो के हिसाब से सेब बेचने के इस नियम को लागू करने के लिए स्थानीय प्रशासन को तैनात किया जाएगा. स्थानीय एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारी भी नियम को लागू करने के लिए अधिकृत होंगे. स्थानीय प्रशासन मामले पर कड़ी निगरानी रखेगा. बागवानी मंत्री ने कहा कि इस बजट में प्रदेश सरकार की ओर से 8 कोल्ड स्टोर बनाने का फैसला लिया गया है, जिसमें से दो कोल्ड स्टोर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में बनेंगे. इन कोल्ड स्टोरेज को दो साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि पराला मंडी के आस-पास लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में सेब अब बोरी की बजाय क्रेट में लिया जाएगा ताकि बागवानों को फायदा हो.

'बागवानों को मिलेगा लाभ':जगत सिंह नेगी ने बताया कि खड़ा पत्थर के कोल्ड स्टोर की भंडारण क्षमता 2 लाख पेटी करने के प्रयास किए जा रहे हैं और हमारी सरकार बागवानों के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कोल्ड स्टोर खड़ापत्थर और अणु से जुब्बल-कोटखाई सहित आसपास के क्षेत्रों के बागवानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद भी किया.

जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर ने सर्वप्रथम गुम्मा में एचपीएमसी के अपग्रेड किए जा रहे कोल्ड स्टोर का दौरा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने वहां स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अपग्रेड करने पर करीब 17 करोड़ रुपए का खर्च किया जा रहा है.

अणु में भी कोल्ड स्टोर का आश्वासन:बागवानी मंत्री ने अणु में बागवानी विभाग के पीडीओ फार्म को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा देने के लिए विचार करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने फार्म में तैयार की जा रही सेब की नई किस्मों की पौध को भी जांचा और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. खड़ापत्थर में प्रस्तावित कोल्ड स्टोर को भी जल्द धरातल पर उतारने का मंत्री जगत सिंह नेगी ने आश्वासन दिया. इसी तरह अणु में भी जल्द ही कोल्ड स्टोर तैयार करने की बात भी बागवानी मंत्री ने की.

Read Also-चंडीगढ़ में हुई मुख्यमंत्री सुक्खू और हरियाणा के CM मनोहर लाल की बैठक, वाटर सेस पर हुई ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details