शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले साल से सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किया जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में इसका ऐलान किया. कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर के नियम-61 के तहत उठाए गए सवाल के जवाब में जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार अगले साल से सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य होगा. इसमें सेब के कार्टन का वजन 24 किलो से ऊपर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बागवानों की यह मांग हमने पूरी कर दी है.
'₹4 हजार तक बिका सेब का पेटी': बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार सेब किलो के हिसाब बेचने का सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इसे सख्ती से लागू किया है और इसका नतीजा रहा है कि इस बार सेब की पेटी 4 हजार रुपए तक जा रही है. यह आज तक का सबसे ज्यादा मूल्य है. उन्होंने कहा कि इस फैसले की अनुपालना के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार के साथ बागवानी और कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. हालांकि, आढ़तियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, लेकिन किसान संगठनों ने इसका पूरा समर्थन किया. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस फैसले का पालन न करने वालों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है और आढ़तियों से करीब 22 लाख का जुर्माना वसूला है.
'अमेरिका को स्पेशल स्टेटस देने से बागवान होगा बर्बाद': जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिका के सेब को आयात शुल्क में छूट में दे रही है. हाल ही में चार हजार करोड़ रुपए से जी-20 कार्यक्रम में सरकार ने अमेरिका को स्पेशल स्टेटस देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद अमेरिकी सेब पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगेगा. केंद्र के इस फैसले से हिमाचल सहित अन्य राज्यों के सेब बागवान बर्बाद हो जाएंगे.