हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPMC का नया वेब पोर्टल लॉन्च, अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिकेंगे एचपीएमसी के प्रोडक्ट - एचपीएमसी निदेशक मंडल की बैठक

मंगलवार को एचपीएमसी निदेशक मंडल की बैठक में बागवानी मंत्री ने एचपीएमसी का नया वेब पोर्टल लॉन्च किया. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपीएमसी ने बाजार मध्यस्थता योजना-2023 के तहत अब तक 32454 मीट्रिक टन सेब की खरीद की है. वहीं, निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि HPMC के उत्पाद अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.. (Jagat singh Negi Launches HPMC New Portal) (HPMC Products On Online Platform)

Jagat Singh Negi launches new web portal of HPMC
जगत सिंह नेगी ने HPMC का वेब पोर्टल किया लॉन्च

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:41 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के प्रोडक्ट अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिकेंगे. दरअसल, मंगलवार को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के निदेशक मण्डल (बीओडी) की 213वीं बैठक आज यहां आयोजित की गई. इस दौरान बागवानी मंत्री ने औपचारिक रूप से एचपीएमसी के नए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. वहीं, सीए और कोल्ड स्टोर्स की बुकिंग, बाजार मध्यस्थता योजना (एमआईएस) और बागवानी खाद और उपकरण की बिक्री जैसी एचपीएमसी की सभी सेवाएं वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई हैं.

दरअसल, जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपीएमसी ने बाजार मध्यस्थता योजना-2023 के तहत अब तक 32454 मीट्रिक टन सेब की खरीद की है. राज्य में भारी वर्षा के कारण हुई आपदा के बावजूद एचपीएमसी योजना के तहत खरीदे गए सेब की पूरी मात्रा उठाने में कामयाब रही है. एचपीएमसी ने वर्तमान सेब सीजन के दौरान अपने तीन फल प्रसंस्करण संयंत्रों पराला, परवाणु और जड़ोल (मण्डी) में रिकॉर्ड 1288 मीट्रिक टन सेब जूस कंसन्ट्रेट का उत्पादन किया है.

जगत सिंह नेगी ने बताया कि नव स्थापित एचपीएमसी फल प्रसंस्करण संयंत्र पराला का परीक्षण और कमीशनिंग वर्तमान सेब सीजन के दौरान सफलतापूर्वक आयोजित की गई. एचपीएमसी इसमें एप्पल जूस कन्सन्ट्रेट, पेक्टिन, रेडी टू सर्व जूस और पेय, फलों की वाइन और एप्पल साइडर विनेगर का उत्पादन करेगा. एचपीएमसी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 120 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार दर्ज किया है. बैठक में वर्तमान सेब सीजन के दौरान उत्पादित एप्पल जूस कन्सन्ट्रेट की दरें भी तय की गईं. बैठक में सभी एचपीएमसी उत्पादों की पैकेजिंग डिजाइन को चरणबद्ध तरीके से बदलने का निर्णय लिया गया.

बीओडी ने सेब उत्पादकों को उचित मूल्य पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले बागवानी इनपुट की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने का निर्णय लिया. एचपीएमसी ने अगले सेब सीजन के दौरान सेब उत्पादकों को केवल यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाने और टेलीस्कोपिक कार्टन की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है. एपीएमसी मार्केट यार्ड पराला, सोलन और परवाणु में सेब व्यापारिक गतिविधियों को अगले वर्ष के दौरान जारी रखने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि बैठक के दौरान उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में एक नीति को मंजूरी दी गई. एचपीएमसी ने विभिन्न माध्यमों से अपने उत्पादों की बिक्री को गति प्रदान करने के लिए अपनी वितरण नीति शुरू की है. वहीं, बागवानी मंत्री ने एचपीएमसी अधिकारियों से राज्य के बाहर स्थित संपत्तियों और संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करके और किसानों के सर्वोत्तम हित में सभी व्यावसायिक गतिविधियों की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित कर और दक्षता बढ़ाकर निगम को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने निगम को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए नए और दीर्घकालिक व्यावसायिक उद्यमों पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें:पूर्व सरकार के समय जनमंच 'लंच मंच' बनकर रह गया, लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया- जगत सिंह नेगी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details