शिमला:चुनावी डयूटी करने वाले कर्मचारियों को वेतन के अलावा अलग से मानदेय देने का प्रावधान है. हिमाचल में भी यह मानदेय कर्मचारियों को मिलता रहा है. लेकिन मिलने में कई-कई माह गुजर जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार हिमाचल में चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारियों को मतगणना खत्म होने के बाद ही मानदेय मिल जाएगा. निवार्चन विभाग ने इस बारे में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.(Himachal election 2022).
हिमाचल में चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. इन कर्मचारियों को अपना मानदेय लेने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटों की गणना होने के बाद ही इन सभी कर्मियों को मानदेय जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव निपटते ही कर्मचारियों को मानदेय की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बारे में संबंधित जिलाधीशों को आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में साफ कहा गया है कि मतगणना होते ही सभी कर्मियों की सैलरी जारी करदी जानी चाहिए.
इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी बेसिक सैलरी:चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक चुनावी डयूटी में लगे अधिकारियों को बेसिक सैलरी मिलेगी. इनमें डयूटी देने वाले सभी डिविजनल कमिश्नरों को एक महीने की बेसिक सैलरी उनके मानदेय के रूप में दी जाएगी. सभी जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक ग्रेड दो, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, क्लर्क, दफ्तरी, चतुर्थ श्रेणी व चौकीदारों को भी एक महीने की बेसिक सैलरी मिलेगी.