हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को होम्योपैथी डॉक्टर ने बांटी दवाइयां, महिला थाना बीसीएस से की शुरुआत - शिमला से कोरोना की खबरें

शनिवार को शिमला में कोरोना वॉरियर्स का इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए न्यू शिमला सेक्टर-1 में होम्योपैथी अस्पताल की डॉक्टर रेखा ने पुलिस कर्मियों को होम्योपैथी की दवाइयां वितरित की. डॉ. रेखा ने सरकार से संकट की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए होम्योपैथी डॉक्टरों की सेवाएं लेने की अपील भी की है.

homeopathy doctor
पुलिसकर्मियों को होम्योपैथी दवाईयां वितरित करती डॉ. रेखा.

By

Published : Apr 25, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 9:49 AM IST

शिमला:कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे लोगों का इस वायरस की चपेट में आने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे देखते हुए राजधानी शिमला में होम्योपैथी डॉक्टर की ओर एक सराहनीय पहल की गई है. उन्होंने सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों का इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की दवाइयां वितरित की. इसकी शुरुआत शनिवार को बीसीए स्थित महिला पुलिस थाना से की गई. यहां नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को होम्योपैथी की दवाइयां दी गई, जिसके सेवन से पुलिसकर्मियों का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग हो सके और इनमें कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत आए.

न्यू शिमला सेक्टर-1 में होम्योपैथी अस्पताल की डॉक्टर रेखा ने यह दवाइयां पुलिसकर्मियों को वितरित की. डॉ. रेखा ने पुलिसकर्मियों को दवाइयों के सेवन की पूरी जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के समय में पुलिसकर्मी जगह-जगह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन पुलिसकर्मियों का इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहे, जिससे यह कोरोना वायरस की चपेट में ना आए. इसके लिए होम्योपैथी में बहुत ही कारगर दवाइयां उपलब्ध है, जिससे व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है और इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों को वितरित की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.
डॉ. रेखा ने कहा कि वह शिमला के सभी नाकों पर पुलिसकर्मियों को यह दवाइयां वितरित करेंगी, जिससे संकट के समय में पुलिसकर्मी अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर रख सके. उन्होंने लोगों को भी सुझाव दिया कि वह अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग रखने के लिए डॉक्टरी राय के अनुसार होम्योपैथी की दवाइयों का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि प्रदेश के सभी होम्योपैथी डॉक्टरों की भी कोरोना संकट के समय में सेवाएं ली जाए. उन्होंने कहा कि यह डॉक्टर भी पूरी तरह से संकट के समय में सरकार के साथ हैं और अपनी सेवाएं देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि होम्योपैथी में हर एक बीमारी को लेकर बहुत ही कारगर इलाज हैं और ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए भी होम्योपैथी बहुत मददगार साबित हो सकती है.
Last Updated : Apr 26, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details