हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वस्थ रहने के लिए ऐसे बढ़ाएं इम्यूनिटी, ये घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद - इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके

आज के दौर में हर किसी की इम्यूनिटी कमजोर है. जिसके लिए ईटीवी भारत ने आयुर्वेदिक अधिकारी रामपुर से बातचीत कर प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के तरीकों को जाना.

home remedies for better immunity
स्वस्थ रहने के लिए बढ़ाए इम्युनिटी

By

Published : May 19, 2020, 5:16 PM IST

रामपुर: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना भी जरूरी है. स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें. इस प्रतिरोधक क्षमता को खान-पान, व्यायाम, अच्छी नींद से संतुलित रखा जा सकता है.

अब सवाल ये उठता है कि इम्यूनिटी किन कारणों से कमजोर होती है. इस बारे में आयुर्वेदिक अधिकारी रामपुर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि लोगों की इम्युनिटी कमजोर अधिकतर कई कारणों से होती है. जिनमें शरीर में चर्बी का अनावश्यक रूप से जमा होना, वजन बहुत कम होना, जंक फूड का ज्यादा सेवन शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. दिनेश ने बताया कि आहार में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए सबसे हरी सब्जियों को विशेष रूप से भोजन में शामिल करना चाहिए. इसके साथ भरपूर नींद लें, तनाव मुक्त रहने का अभ्यास करें, डॉ. दिनेश ने बताया कि पानी या दूध में मिलाकर हल्दी का सेवन करना चाहिए यह भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है.

डॉ. दिनेश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अखरोट भी पाए जाते हैं यह भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. प्राणायाम योगासन खासतौर से तनाव को दूर करने में काफी मददगार है. किसी योग विशेषज्ञ से परामर्श लेकर अपने अनुकूल योगासनों का चयन करना चाहिए. किसी योग विशेषज्ञ से परामर्श लेकर अपने अनुकूल योगासनों का चयन करना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार जिन्हें समय कम मिल पाता हो वह 15 मिनट तक रोज सूक्ष्म यौगिक क्रियाएं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 31 मई तक लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था के लिए पैदा हुई बड़ी चुनौतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details