शिमलाः राजधानी के रिज पर स्थित जीपीओ पोस्ट ऑफिस में लोगों के लिए गंगोत्री से आए गंगाजल की बिक्री की जा रही है. पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की बिक्री भी खूब हो रही है. भारी संख्या में लोग गंगाजल खरीदने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं.
गंगाजल खरीदने पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोग स्टॉक खत्म होने के बाद खाली हाथ भी लौट चुके हैं. अब पोस्ट ऑफिस ने लोगों की डिमांड को देखते हुए एडवांस गंगाजल का स्टॉक मंगवा रखा है. बता दें कि प्रदेश में 18 हेड पोस्ट ऑफिस में गंगोत्री से लया गया गंगा जल बंद बोतल लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए रखा गया है. प्रदेश के 18 मुख्य डाक घरों में 6 हजार बोतल गंगाजल की बोतलें स्टॉक में दी गई हैं. जनवरी माह से लेकर अब तक 3 हजार 909 बोतल गंगा जल डाक विभाग बेच चुका है.