हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal winter schools: हिमाचल शीतकालीन स्कूलों में 17 जुलाई को अवकाश, बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों को सोमवार को बंद रखने को फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Himachal winter school closed due to rain)

Himachal winter school closed due to rain
हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में कल अवकाश

By

Published : Jul 16, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 10:27 PM IST

शिमला:हिमाचल मेंमौसम का कहर थम नहीं रहा है. पूरे प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण स्कूल को भी बंद करना पड़ रहा है. दरअसल, प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें, प्रदेश में जारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. इससे पहले शीतकालीन स्कूल 10 से 15 जुलाई तक बंद किए गए थे.

बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान:उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) स्कूल प्रबंधन मौसम की परिस्थिति और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां देने का निर्णय लें. डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान संस्थान अपने स्तर पर रखें.

'शिक्षण संस्थानों में बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान संस्थान अपने स्तर पर रखें':- डॉ. अमरजीत शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक

शीतकालीन स्कूलों में 17 जुलाई को अवकाश

प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी:हिमाचल में मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके कारण प्रदेश की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारी बारिश के अलर्ट से प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है. जिसको लेकर हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में कल अवकाश रखने का शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें, आगामी 3 दिनों तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान नदी नालों उफान पर रहने वाले हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:Himachal Rain Alert: हिमाचल में फिर बरसेंगे आफत के बादल, प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 16, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details