मथुरा: सारे देश में मंगलवार को होली खेली जाएगी, लेकिन श्री कृष्ण की नगरी में होली खेलने का सिलसिला एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है. इस बार 3 मार्च से ही होली मथुरा-वृंदावन में मनाई जा रही है. होली से ठीक एक दिन पहले वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का आयोजन किया गया है. हजारों की संख्या में लोग यहां होली खेलने पहुंचे हैं.
मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में होली की धूम, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Krishna city
होली से ठीक एक दिन पहले वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का आयोजन किया गया है. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग यहां होली खेलने पहुंचे हैं. इसके अलावा पूरे मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर होली के भव्य आयोजन किए जा रहे हैं.
कृष्ण नगरी में एक हफ्ता पहले शुरू होली का त्योहार.
पढ़ें:लखनऊ: होली बनानी हो स्पेशल तो इस्तेमाल करें केमिकल रहित रंग
बांके बिहारी मंदिर के बाहर हर कोई गुलाल और रंगों में सजा नजर आया. उड़ते गुलाल के साथ पानी वाले रंगों की हर ओर से बौछार हो रही थी. सुबह से ही लोग मंदिर के बाहर जुट गए. बांके बिहारी के आशीर्वाद के साथ लोगों ने खूब धूम मचाई.