हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Holi festival 2023: शिमला रंगों का त्योहार मनाने को तैयार, खूब बिक रहा रंग और गुलाल - शिमला में होली को लेकर बाजारों में भीड़

पहाड़ों की रानी शिमला में रंगों का त्योहार मनाने को तैयार है. बाजारों कोई रंग खरीद रहा है तो कोई गुलाल. हर्बल रंगों से लेकर जयपुर के रंग और गुलाल बाजार में बिक रहे हैं. (Holi festival on March 8)

शिमला में होली को लेकर बाजारों में भीड़
शिमला में होली को लेकर बाजारों में भीड़

By

Published : Mar 7, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 11:42 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला के बाजारों में होली को लेकर रौनक दिखाई दे रही है. शहर के बाजारों में होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर बच्चों और युवाओं में होली को लेकर काफी क्रेज है और अपनी पसंद का रंग और गुलाल खरीदते हुए नजर आ रहे हैं.

हबर्ल रंग भी खरीद रहे लोग:होली का त्योहार कल यानी 8 मार्च को मनाया जाएगा,लेकिन शिमला में पिछले दो दिनों से काफी भीड़ नजर आ रही है. शिमला के गंज बाजार, संजौली बाजार, लोअर बाजार, समरहिल, ढली बाजार में हर जगह रंग ही रंग नजर आ रहे हैं. वहीं, हर्बल रंगों की पैकिंग 10 से 80 रुपए पैकेट, पिचकारियां 50 से 12सौ रुपए तक मिल रही हैं, इनमें कीमत के हिसाब से पानी कम ज्यादा भरने की क्षमता है. गुलाल इस बार शिमला में 35 रुपए से 300 रुपए के आसपास बिक रहा है.

जयपुर का उड़ेगा रंग और गुलाल:लोअर बाजार के दुकानदार राकेश ने बताया कि इस बार होली के लिए जयपुर से रंग लाए गए हैं ,जो स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. होली के लिए रंगों के अलावा मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी है. स्थानीय लोग एडवांस ऑर्डर देकर अपनी बुकिंग पहले से करा रहे हैं. बता दें कि कोरोना काल के बाद होली का त्योहार इस बार काफी उत्साह के साथ मनाने के लिए लोगों में काफी क्रेज दिख रहा है.

हिमाचल पर चढ़ा होली का रंग :वहीं पूरे प्रदेश में आज से होली का रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कई जगहों पर बच्चे एक दूसरे को रंग और गुब्बारा मारकर होली की शुरुआत कर चुके है. धर्मशाला का बाजार हो या फिर ऊना, हमीरपुर सब जगह सड़कों किनारे सड़कों किनारे होली का सामान बिक रहा है. वहीं, सुजानपुर में राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव मनाया जा रहा है. कई जगहों पर झांकियां भी निकाली जा रही हैं. इसका समापन कल यानी 8 मार्च को होगा.

ये भी पढ़ें :Sujanpur Holi Festival: दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पहाड़ी नाइट में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

Last Updated : Mar 7, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details