CM सुखविंदर सिंह ने होली पर डाली नाटी शिमला:पहाड़ों की राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. सीएम सुखविंदर सिंह ने भी पीटरहॉफ में होली खेली और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी भाईचारा सिखाता है. वहीं, उन्होंने महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी.
मंत्रियों और परिवार के साथ डाली नाटी:सीएम सुखविंदर सिंह ने परिवार और मंत्री विक्रमादित्य सिंह और हर्षवर्धन चौहान सहित कांग्रेस नेताओं के साथ नाटी डाली. इस दौरान कभी महिलाओं ने नाटी डालकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी तो कभी रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी. वहीं ,पीटरहॉफ में बड़ी संख्या में लोगों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
पूरे प्रदेश में होली की धूम:आज कांगड़ा हो या हमीरपुर पूरे प्रदेश में लोग रंगों का त्योहार होली मना रहे हैं. बच्चे जहां पिचकारियों और गुब्बारें मारकर त्योहार मना रहे हैं. वहीं, बड़ों ने रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. वहीं, कुल्लू सहित पूरे प्रदेश में होलिका दहन भी धूमधाम से किया गया.
सीएम सुखविंदर सिंह को रंग लगाती बच्ची. आज सुजानपुर में होली उत्सव का समापन:वहीं, राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव 2023 का सुजानपुर में आज समापन होगा. महिला दिवस आज यानी 8 मार्च को होने के चलते महिलाओं पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. पिछले कल पंजाबी कलाकारों ने देर रात तक लोगों को खूम नचाया. कलाकार कभी हिंदी गीतों पर तो कभी पंजाबी गीतों को गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर करते रहे. वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार देर शाम को राज्य स्तरीय पालमपुर होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :Sujanpur Holi Festival 2023:पंजाबी गायक शिवजोत ने मचाया धमाल, आज महिला स्पेशल होगी सांस्कृतिक संध्या