शिमलाः राजधानी में कोरोना की वजह से होली का जश्न फीका ही रहा, लेकिन जिन लोगों ने होली का जश्न मनाया उनमें कोरोना का कम ही डर नजर आया. लोगों ने एक साल के लंबे इंतजार के बाद आने वाले इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह से मनाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि हिमाचल में कोरोना को लेकर कोई डर नहीं है. ऐसे में वह बिना किसी डर के यहां होली का जश्न मना रहे हैं.
शिमला के रिज मैदान पर होली मनाने के लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से राजधानी में होली का जश्न फीका ही लग रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है.
तो ऐसे में वह इस डर की वजह से अपने होली के जश्न को फीका नहीं पड़ने देना चाहते हैं. यहि वजह भी है कि वह पूरे उत्त्साह के साथ होली का त्यौहार मना रहे है. इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए भो इतिहायत बरत रहे है.
लोगों का कहना है कि होली भारतीयों का त्यौहार है और इसे बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में किसी भी वायरस से डरे बिना हमने यह होली का जश्न मनाया है.