शिमला: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हर तरफ गुलाल उड़ रहा है. लेकिन ये रंग और गुलाल आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं ? कहीं ऐसा तो नहीं कि बाजार से जो रंग आप खरीद कर लाए हैं उससे आपकी स्किन पर एलर्जी हो जाए, या फिर आपके बालों और आंखों को नुकसान हो जाए. ऐसे में इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आप अपनी होली को कैसे सेफ तरीके से मना सकते हैं इसके बारे में आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. सोमेश शर्मा से बात की गई.
हर्बल रंगों का करें इस्तेमाल: आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. सोमेश शर्मा ने कहा कि होली का त्योहार आस्था और हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. रंगो का ये त्योहार हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसे में ये त्योहार भी अच्छे से मनाया जाए और हेल्थ भी सही रहे ये जरूरी है. उन्होंन कहा कि आज के समय में बाजार में केमिकल रंग बिक रहे हैं, जोकि स्किन, बालों, आंखों के लिए काफी हानिकारक होते हैं. उन्होंने बताया कि सभी को हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.