शिमला:एचआईवी की गलत रिपोर्ट के बाद कोमा में गई महिला की मौत के मामले पर प्रदेश सरकार ने जांच बिठा दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक मामले की जांच करेंगे व 15 दिनों के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद अगली कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी. सीएम ने महिला के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
मुख्यमंत्री ने इसे गंभीर मसला करार देते हुए कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि वे पहले पूरे मामले की रिपोर्ट लेना चाहते हैं. उसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होगी और महिला के परिवार वालों को मुआवजा भी दिया जाएगा.