शिमला:हिमाचल में जागरूकता से एचआईवी संक्रमण दर कम है. एक ओर जहां देश की एचआईवी संक्रमण दर 0.22 फीसदी है, वहीं हिमाचल में यह दर 0.12 फीसदी यानि करीब पचास फीसदी तक कम है. जागरूकता और समय पर काउसिलिंग, आईसीटीसी केंद्रों की सेवा, मरीजों की काउंसलिंग, विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से एचआईवी को कंट्रोल करने में हिमाचल को मदद मिली है. बड़ी बात यह है कि हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन ( Blood Transfusion) से एचआईवी का कोई मामला नहीं आया है. (world aids day 2022) (HIV positivity rate in Himachal ) (HIV positivity rate in India) (hiv aids awareness)
50 हजार टेस्टिंग पर 350 HIV: हिमाचल में इस साल अब तक पचास हजार लोगों की टेस्टिंग विभिन्न जगहों पर की गई, जिनमें से करीब 350 में एचआईवी संक्रमण पाया गया है. हिमाचल में अभी करीब 6000 एस्टिमेडिट एचआईवी संक्रमित हैं जिनमें से 5132 मरीज एचआईवी के एआरटी सेंटर में दर्ज हैं. इनको समय पर दवाईयां दी जा रही हैं. एचआईवी के बारे में बेहतर काउंसलिंग और मार्गदर्शन से इस संक्रमण को रोकने में मदद मिली है.
छह सेंटरों में मरीजों का इलाज:हिमाचल में मौजूदा समय में छह अस्पताल हैं जहां, एचआईवी मरीजों का इलाज और जांच की जा रही है. मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क दी जा रही हैं. इनमें चार सेंटर एआरटी सेंटर ( एंटी रिट्रोवायरल सेंटर) आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कॉलेज, मंडी और हमीरपुर में काम कर रहे हैं. इनके अलावा दो सहायक सेंटर-एफआईएआरटी ( फेस्लिटेटिंग इंटीग्रेटिड एंटी रिट्रोवायरल सेंटर) बिलासपुर और ऊना में काम कर रहे हैं.
ब्लड ट्रांसफ्यूजन से एचआवी का कोई भी मामला नहीं: निरंतर जागरूकता और काउंसलिंग के कारण हिमाचल में ब्लड के माध्यम से होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद मिली है. यही वजह है कि यहां पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन से एचआईवी संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसका कारण यह है कि प्रदेश के सभी ब्लड बैंक बेहद सतर्क होकर काम करते हैं. ब्लड बैंकों में ब्लड की पूरी जांच की जाती है और तभी इसको मरीजों को चढ़ाया जाता है.
युवाओं में नशे से एचआईवी फैलने की संभावना ज्यादा: हिमाचल में नशे के इस्तेमाल के साथ ही एचआईवी फैलने की संभावना भी ज्यादा देखी जा रही है. नशे का इस्तेमाल युवा सिरिंज से करने लगे हैं. यही सूई कई युवाओं को नशे देने में जब इस्तेमाल होती हैं तो इससे एक साथ कई युवाओं को संक्रमण होने का खतरा रहता है. यही वजह है कि हिमाचल में अब युवाओं को जागरूकता के लिए टारगेट किया जा रहा है.