हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में 16 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा हिमोत्सव, देखने को मिलेगा हिमाचली संस्कृति की झलक

Himotsav Celebration in Delhi: हिमाचल सरकार राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिमोत्सव का आयोजन करने जा रही है. कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि इस हिमोत्सव में हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक कला, संस्कृति, परिधान और स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी मिलेगा. पढ़ें पूरा खबर..

Harshvardhan Chauhan on Himotsav celebration
हिमोत्सव पर बोले कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:36 PM IST

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

शिमला: देश की राजधानी दिल्ली में हिमाचल सरकार हिमोत्सव का आयोजन करने जा रही है. 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस हिमोत्सव में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक कला, संस्कृति, परिधान और स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी उपलब्ध होगा. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विशेष तौर पर हिमाचल के परिधानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हिमाचली फैशन शो भी कराया जाएगा.

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर से हिमोत्सव की शुरुआत होगी. हिमाचल की संस्कृति को दिखाता हुआ यह कार्यकर्म 30 दिसंबर तक चलेगा. हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि इस सब में 15 दिनों तक हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक दिल्ली में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में बसे हैंडलूम कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा. इस हिमोत्स्व में हिमाचल के पारंपरिक परिधान, हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा यहां हिमाचल के विभिन्न जिलों के व्यंजन भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.

बता दें कि हिमाचल को आपदा से निपटने के लिए केंद्र ने 633.73 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की गई. जिसे लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश लंबे समय से केंद्र से मदद का इंतजार कर रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार का इस मदद के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में आपदा में बहुत नुकसान पहुंचा है. ऐसे में प्रदेश को एक स्पेशल राहत पैकेज की जरूरत है. हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र प्रदेश को और मदद देगा.

ये भी पढ़ें:HPU की 46वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज, प्रदेश के 35 कॉलेजों के 350 Athlete ले रहे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details