शिमला: शिमला नगर निगम के बजट को कांग्रेस ने जन विरोधी करार दिया है. कांग्रेस ने नगर निगम से बिजली पर लगाए गए सैस को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि अगर नगर निगम सैस वापस नहीं लेता है, तो कांग्रेस शहर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी.
ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल
यशवंत छाजटा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. शिमला नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. केंद्र और प्रदेश में भी बीजेपी सरकार है, लेकिन यह सरकार नगर निगम को कोई आर्थिक मदद नहीं कर रही है. इस वजह से नगर निगम ने लोगों पर आर्थिक बोझ डालना शुरू कर दिया है. शिमला नगर निगम का बजट लोगों को राहत की जगह, आफत देने वाला है.
ये भी पढ़ेंःएमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ
नगर निगम के बजट ने तोड़ी आम आदमी की कमर