हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऋषि कपूर के निधन पर प्रदेश के नेताओं-अभिनेताओं ने जताया शोक - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग

अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रदेश के नेताओं और अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

death of Rishi Kapoor
ऋषि कपूर के निधन पर प्रदेश के नेताओं-अभिनेताओं ने जताया शोक

By

Published : Apr 30, 2020, 1:24 PM IST

शिमला: अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उनके निधन पर प्रदेश के नेताओं और अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर जी हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व उनके परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति दें. मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं वो हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते थे. फिल्म जगत में उनकी कमी हमेशा खलेगी.

वहीं, हमीरपुर सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऋषि कपूर एक महान व्यक्ति थे, उनके निधन के साथ एक युग समाप्त हो गया है, वहीं उनकी गर्मजोशी ऑनस्क्रीन हमेशा के लिए जीवित रहेगी. उन्होंने कपूर परिवार के प्रति संवेदना जताई है.

अभिनेता अनुपम खेर ने ऋषि कपूर के साथ का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि उनसे ज़्यादा ज़िंदादिल, बेबाक़, ज़ोर ज़ोर से ठहाके लगाने वाला, एक बच्चे जैसी जिज्ञासा रखने वाला इन्सान जिंदगी में कभी नहीं देखा. भगवान ने उनका सांचा बनाकर तोड़ दिया था. दुख इतना गहरा है, आँसू निकल ही नहीं रहे.

वहीं, हिमाचल से संबंध रखने वाले पार्श्व गायक मोहित चौहान ने कहा कि जिनकी फिल्में देख कर वो बड़े हुए और जिनके गाने उन्होंने परफॉर्म किया, वे चले गए. उनके जाने से खालीपन महसूस हो रहा है.

आपको बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी, जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने पुष्टि की थी. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. हालांकि इससे चार दिन पहले ही ऋषि कपूर बिना अपनी बीमारी का खुलासा किए इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे.

एक अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर का निधन हो गया था, लेकिन कैंसर के इलाज के कारण वो अपनी मां के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे. इस दौरान ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर उनके साथ अमेरिका में ही थे.बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली यानी कपूर खानदान में ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. बॉबी, द बॉडी, प्रेम रोग, 102 नॉटऑउट, मुल्क समेत सैकड़ों ऐसी फिल्में थीं जिसमें ऋषि कपूर ने शानदार काम किया था. उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया, फिर चाहे वो रोमांस वाले रोल हों या फिर एक्शन फिल्में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details