शिमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की पहली महिला कॉन्स्टेबल रानी देवी को सम्मानित किया गया.
1973 में पुलिस में शामिल हुईं थी रानी देवी
हिमाचल प्रदेश पुलिस से 2013 में बतौर डीएसपी रिटायर होने वाली रानी देवी को 1973 में पहली महिला पुलिस कर्मी बनी थी. उस दौर में हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिर्फ पुरुष कर्मचारियों का ही बोलबाला था. एएसआई अकाउंटेंट के पद पर तैनात पिता दाता राम शर्मा की असमय हुई मौत के बाद महज 17 साल की उम्र में इंटर की पढ़ाई कर रही रानी शर्मा को फोर्स ज्वाइन करनी पड़ी.